Wednesday, August 09, 2023

कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की रिव्यू चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 22 अगस्त को

 


(अजमेर) आरएसी 11वीं बटालियन में कान्स्टेबल भर्ती 2021 की रिव्यू सामान्य कॉन्स्टेबल के 4 तथा चालक कॉन्स्टेबल के 2 अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है। 

चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 22 अगस्त को किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की राजस्थान पुलिस की बेवसाईट अथवा 11वीं बटालियन आरएसी वजीराबाद दिल्ली एवं रियर मुख्यालय नारेली अजमेर से प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी कमाण्डेण्ट डॉ. किरण कंग सिद्धू ने दी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment