Tuesday, August 15, 2023

जयपुर : राज्यपाल ने राजभवन में किया झण्डारोहण

 


राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस  पर झण्डारोहण किया। बाद में उन्होंने आरएसी गारद की सलामी ली।

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले बालक-बालिकाओं को मिठाई वितरण कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी उपस्थित रहीं।

उन्होंने राजभवन स्थित औषधीय उद्यान में काला धतूरा और मिश्र ने अश्वगंधा का पौधा लगाया। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment