Monday, August 28, 2023

जयपुर : एसएमएस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के खिलाफ टोल फ्री पर करे शिकायत



जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज द्वारा छात्रा- छात्राओं की रैगिंग रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए है। रैगिंग से ग्रसित कोई भी छात्रा यूजीसी के टोल फ्री हैल्प लाईन नंबर 1800-180-5522 पर अथवा कॉलेज में स्थापित टोल फ्री हैल्प लाईन नंबर  1800- 180- 6020 पर शिकायत दर्ज करवा सकता है।


सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (एसएमएस) के प्रधानाचार्य एवं नियंत्राक ने बताया कि  कॉलेज स्तर पर कॉलेज द्वारा एन्टी रैगिंग समिति एवं एन्टी रैगिंग दलों का गठन किया गया है। इन समितियों में कॉलेज फैकल्टी के विभिन्न सदस्य, हॉस्टलों के वार्डन, सहायक विधि परामर्शदात्राी, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक शिक्षक, राज्य सरकार के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एन.जी. ओ. एवं मीडिया संवाददाता को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक शिकायत निवारण समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा-छात्राओं को पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा ।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment