स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के द्वारा राजकीय महात्मा गांधी गुलाबबाड़ी विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि मंगलवार को राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय गुलाबबाड़ी में विद्यार्थियों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में मतदान के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली गुलाबबाड़ी क्षेत्र के मिस्त्री मौहल्ले में निकाली गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई। विद्यार्थियों को रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment