Saturday, August 12, 2023

अजमेर पुलिस की आमजन से अपील, संदिग्ध वस्तुओं की पुलिस को दे सूचना


 

(अजमेर) स्वाधीनता दिवस 2023 के कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। 

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि आंतकवादी एव बम विस्फोट जैसी घटनाओं के सम्बन्ध में पूर्व सावधानी महत्वपूर्ण होती है। 

किसी भी लावारिस एवं संदिग्ध ब्रिफकेस जैसी वस्तु को छुने से बचें। इस प्रकार की किसी भी वस्तु की जानकारी निकटतम पुलिस थानों की देनी चाहिए। 

इस सम्बन्ध में पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर (0145-2629166, 2621349, 100, 1090) पर भी अविलम्ब सूचित किया जा सकता है। 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment