Tuesday, August 15, 2023

अजमेर : टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ने टीबी रोग उन्मूलन क्षेत्र में कार्य करने उत्क्रष्ट कार्मिको को किया सम्मानित


 

(अजमेर) देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य करने वाले उत्क्रष्ट कार्मिको को सम्मानित किया गया है।

अजमेर शहर के कमला नेहरु प्रादेशीय क्षय प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य करने वाले उत्क्रष्ट कार्मिको को सम्मानित किया।


 

अधिक जानकारी देते हुए केंद्र के निदेशक डॉ टेकचन्दानी ने बताया की देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, इसी क्रम में आज देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्य करने वाले उत्क्रष्ट कार्मिको को सम्मानित किया गया है।

केंद्र के निदेशक डॉ टेकचन्दानी ने कहा की संस्थान में कार्य करने वाला प्रतिएक अधिकारी/कार्मिक ही उत्क्रष्ट है, रीति-नीति के अनुसार कुछ ही कार्मिक सम्मानित किए जाते है परन्तु संस्थान का हर एक अधिकारी/कर्मचारी उनकी नजरो में उत्क्रष्ट व सर्वश्रेष्ठ है।


 


केंद्र के निदेशक डॉ टेकचन्दानी के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र के इतिहास में कभी किसी अधिकारी/कर्मचारी को जिला/राज्य स्तर पर सम्मानित नहीं किया गया परन्तु निदेशक पद पर डॉ टेकचन्दानी के कार्यग्रहण करने के पश्चात् कई कार्मिको को सम्मानित किया जा चुका है। गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी केंद्र के निदेशक डॉ टेकचन्दानी की अनुशंसा पर केंद्र में कार्यरत वरिष्ठ माइक्रोबायोलोजिस्ट डॉ तरुण पाटनी व डिप्टी डायरेक्टर डॉ भरत मेहरडा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। डॉ टेकचन्दानी ने कहा की यदि कोई कार्मिक किसी क्षेत्र में उत्क्रष्ट है तो उसे सम्मानित किया जाना लाज़मी है।  

डॉ टेकचन्दानी के अनुसार भविष्य में भी उत्क्रष्ट कार्मिको को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा।  

 सम्मानित हुए कार्मिको के नाम 

1. रितेश वर्मा – अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी
2. दीप्ति सिंह राठौड़ -  ईक्यूए माइक्रोबायोलोजिस्ट
3. 
देवकी व्रंदानी – लैब टेक्नीशियन
4. सचिन माथुर - डी ई ओ
5. विकास ठक्कर - टी बी एच वी
6. रामलाल – सहायक कर्मचारी


No comments:

Post a Comment