Friday, August 11, 2023

आरपीएससी प्री-लिटिगेशन समिति की 27 वीं बैठक हुई आयोजित


 

राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्री लिटिगेशन समिति की 27 वीं बैठक का आयोजन किया गया। 

आयोग सदस्य जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में आयोग सचिव  रामनिवास मेहता भी सम्मिलित हुए।

आयोग के संयुक्त सचिव चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आयोग द्वारा बढते वादकरण को कम करने के लिए 1 मार्च 2019 को प्री-लिटिगेशन कमेटी का गठन किया गया था। 

अभी तक आयोजित 27 बैठकों में 541 प्रकरणों का निस्तारण इसके माध्यम से किया जा चुका है। विधि परामर्शी भंवर भदाला एवं सहायक सचिव राजेश कुमार मीणा भी बैठक दौरान उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment