Saturday, July 08, 2023

राजस्थान के 66 आईटीआई के स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे विद्यार्थी, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 


राज्य सरकार प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में आधुनिक शिक्षण सुविधाएं स्थापित कर रही है। इसी क्रम में अब प्रदेश के 66 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी एक-एक स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की जाएगी। प्रति स्मार्ट क्लास 2.62 लाख रुपए की लागत आएगी। इसमें कुल 1 करोड़ 72 लाख 92 हजार रुपए व्यय होंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।  इस निर्णय से शिक्षण तकनीक और मजबूत होगी। विद्यार्थियों को भी डिजिटल पढ़ाई के अवसर मिलेंगे। वे किताबों के साथ-साथ इंटरनेट पर सिलेबस से संबंधित अन्य सामग्री का भी ऑडियो-वीडियो के जरिए अध्ययन कर सकेंगे।

97 आईटीआई एवं 8 कार्यालयों में सोलर पॉवर प्लांट
 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 97 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं 8 कार्यालयों में सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए 12.88 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इससे संस्थानों में 2601.60 किलोवाट के स्मॉल सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इनकी स्थापना से विद्युत की बचत होगी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment