(अजमेर) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से टीबी रोगियों को पोषण (राशन) सामग्री का वितरण किया गया।
पोषण (राशन) वितरण कार्यक्रम में जिला क्षय निवारण केंद्र अजमेर से उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अखिलेश वेर्मा व जिला पीपीएम कोर्डिनेटर दिनेश ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से चेयरमैन हरि नारायण सोमानी, सचिव भगवान सिंह, संगठन सचिव जीवन सिंह चौहान, सदस्य सत्यपाल पिलानिया, प्रेम सिंह सिसोदिया, तिलक सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत, कार्यालय अधीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
आज के पोषण वितरण कार्यक्रम में 25 टीबी रोगियों को राशन सामग्री भामाशाह अरविंद गर्ग आर्य प्रिंटर व श्रीराम भोला मेडिकल की ओर से दी गई।
गौरतलब है की गत दिनों एमडी एनएचएम डॉ जीतेन्द्र सोनी के अध्यक्षता में प्रदेश में जिला क्षय रोग अधिकारी व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों की बैठक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी। वीसी में एमडी एनएचएम डॉ जीतेन्द्र सोनी ने जिला क्षय रोग अधिकारीयों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी रोगियों को राशन किट (पोषण सामग्री) उपलब्ध करवाने हेतु जिला क्षय रोग अधिकारीयों को निर्देशित किया था।
इसी क्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड करते हुए टीबी रोगियों को उनकी इलाज अवधि के दौरान पोषण (राशन) सामग्री वितरित करने हेतु प्रतिबद्धता दिखाई।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अखिलेश वर्मा ने बताया की टीबी रोगी को उनकी इलाज अवधि के दौरान स्वस्थ पोषण आहार का सेवन करना अतिआवश्यक है। डॉ अखिलेश वर्मा ने बताया की सेंट्रल टीबी डिवीज़न के निर्देशानुसार देश से वर्ष 2025 तक टीबी रोग का उन्मूलन करना है, इसी क्रम में चिकित्सा विभाग मिशन मोड पर कार्य कर रहा है।
जिला पीपीएम कोर्डिनेटर दिनेश ने बताया की कोई भी व्यक्ति निक्षय पोर्टल (https://www.nikshay.in/) पर स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड कर सकता है तत्पश्चात जिला टीम के प्रतिनिधि उस सम्बंधित व्यक्ति के साथ मुलाकात कर/दूरभाष पर वार्ता कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन की अग्रिम कार्यवाही पूरी करते हुए पोषण किट टीबी मरीज़ को उपलब्ध करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment