शहर सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए योग कार्यक्रम
(अजमेर) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जवाहर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन में बुधवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक जिला स्तरीय योग समारोह का आयोजन किया गया। योगाभ्यास के दौरान सांसों के संग शरीर का संतुलन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन ने भी योगाभ्यास में ऊर्जा एवं स्फूर्ति के साथ उत्साह का भाव प्रकट किया। जिले भर में विभिन्न शहरों के साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी इस मौके पर योगाभ्यास किया गया। जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम नोडल आयुर्वेद विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया।
आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ एक घंटे तक प्रातः 7 से 8 बजे तक पतंजलि योग समिति के मुख्य संगठन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक डॉ. नेमीचंद तंबोली ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आमजन को योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम स्थल जवाहर सीनियर स्कूल मैदान पर प्रातः 6 बजे से ही योग साधकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। योगाभ्यास सत्र की शुरूआत आयुर्वेद शिरोमणि धनवंतरी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व सामूहिक प्रार्थना के साथ की गई। शिथिलीकरण अभ्यास के तहत ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन व घुटना चालन का अभ्यास कराया गया। इसी क्रम में ताड़ासन ,वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन व त्रिकोणासन का भी अभ्यास करवाया गया। उपस्थित साधकों ने एक निष्ठ भाव से विभिन्न आसन प्रायाणाम किए ।
इस दौरान वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन ,उत्तान पादासन मंडूकासन वक्रासन ,चक्रासन का भी अभ्यास करवाया गया। कमर दर्द व मांसपेशियों की मजबूती, उदर रोगों के निराकरण उच्चरक्तचाप नियंत्रण, मधुमेह व पाचनशक्ति के लिए सेतुबंध आसन, भुजंगासन अर्ध हलासन का अभ्यास करवाया गया। वात रोगों के निराकरण, तनाव प्रबंधन व मानसिक शांति के लिए शवासन का अभ्यास करवाया गया। शारीरिक व मानसिक शुद्धि के लिए कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। धनात्मक प्राणायाम भ्रामरी के दौरान संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर एक नवीन वातावरण का प्रभाव देखने को मिला। भ्रामरी के माध्यम से किस प्रकार एकाग्रता का भाव विकसित किया जा सकता हैं, इसका भी अभ्यास करवाया गया । कार्यक्रम का समापन प्रणव ध्वनि व ध्यान सत्र के साथ किया गया। समापन के साथ ही उपस्थित सभी लोगाें ने सामूहिक रूप से जीवन में योग करने, मानवता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने तथा योग के माध्यम निरोगमय भारत के निर्माण का संकल्प लिया । शांति पाठ व सर्वकल्याण मंत्र ‘‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया‘‘ का पाठ भी किया गया।
इस मौके पर विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर दक्षिण अनिता भदेल, नगर निगम महापौर बृजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन, संभागीय आयुक्त सी.आर.मीणा, पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेंद्र सिंह राठौड़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना गर्ग, आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ. आनन्द कुमार शर्मा, उप निदेशक डॉ. अरूण कुमार जोशी, सुद्रोपदी आदि ने योगाभ्यास किया।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment