Thursday, June 01, 2023

करौली में प्रसूता की मौत के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक सहित 3 कार्मिक एपीओ

 


राजस्थान के करौली जिले के करणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मृत्यु के प्रकरण में प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये चिकित्सक सहित 3 कार्मिकों को चिकित्सा विभाग ने एपीओ कर दिया है। 

गौरतलब है कि 30 मई को करणपुर सीएचसी में डिलीवरी के दौरान अधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत हो गयी थी जिसे  सरकार ने गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच करवाने के निर्देश जिला कलेक्टर करौली को दिए थे। 

जिला कलेक्टर करौली द्वारा गठित टीम ने मामले की जांच एक दिन में पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुति की।
 
जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया चिकित्साधिकारी डॉ. राधेश्याम बैरवा, नर्सिंग अधिकारी नाथू मीणा एवं एएनम मनीषा मीणा को ड्यूटी में लापरवाही का दोषी पाये जाने पर उन्हें एपीओ कर दिया गया है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment