आमेर बनेगा आईकॉनिक डेस्टिनेशन, सीएम गहलोत ने दी 14.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति
राजस्थान
सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी
कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर की विरासत नगरी आमेर को आईकॉनिक
डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। साथ
ही, इसके लिए कुल 14.56 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी
है।
प्रस्ताव के अनुसार, आमेर में कार पार्किंग कार्य के लिए 1.25
करोड़ रुपए, म्यूजिकल फाउंटेन के लिए 4 करोड़, हेरिटेज वॉक-वे के लिए 2.70
करोड़, केम्पिंग साइट्स के लिए 6.24 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आईकॉनिक
डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने से यहां आने वाले पर्यटकों को विश्व
स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। पार्किंग, अतिरिक्त सुरक्षा, साफ-सफाई
के साथ ही ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
सीएम गहलोत के
इस निर्णय से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही हस्त शिल्प
कारीगर, कलाकारों सहित हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उल्लेखनीय
है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की
गई थी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment