राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाएं तात्कालिक नहीं बल्कि स्थायी हैं। आगामी दिनों में इन योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महंगाई से त्रस्त आमजन को महंगाई राहत शिविरों के आयोजन से बड़ी राहत मिली है। इन कैम्पों मे मिल रहे 10 योजनाओं के लाभ से प्रदेशवासियों को संबल मिल रहा है। योजनाओं के लाभ से जो बचत होगी उससे लोगों की जरूरत के अन्य कार्य पूरे हो सकेंगे और उनका जीवन सुगम होगा।
सीएम गहलोत ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के कपासन में आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों से अब तक 1.71 करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित हो चुके हैं जबकि 7.39 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इन कैम्पों को लेकर आमजन में उत्साह का माहौल है और 30 जून के बाद भी कुछ स्थानों पर कैम्प यथावत जारी रहेंगे।
योजनाओं के लाभ से मिल रही आमजन को राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को इस समस्या से काफी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में पात्र परिवारों को महज 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। हाल ही में 14 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। मनरेगा योजना के साथ ही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरों में भी 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के अंतर्गत प्रति परिवार 2 दुधारू पशुओं का बीमा किया जा रहा है। श्री गहलोत ने कहा कि लम्पी रोग से मृत गायों के मुआवजे के रूप में पशुपालकों के खातों में 175 करोड़ की राशि डीबीटी की गई है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता
सीएम गहलोत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार (आरटीएच) लागू किया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार की है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिए जाने से अब आमजन को उपचार के लिए घर या गहने बेचने जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत 30 हजार विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग करवाई जा रही है। 500 विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश भेजने का प्रावधान किया गया है। विगत साढे़ चार वर्ष में राज्य में 303 नए कॉलेज खोले गए हैं जिनमें 130 बालिका महाविद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त 42 कृषि महाविद्यालय भी खोले गए हैं। विद्यालयों में 500 छात्राओं के नामांकन पर महाविद्यालय खोले जाने का प्रावधान किया गया है।
प्रत्येक व्यक्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने हमेशा जनहित के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। प्रदेश में 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए, यह समय की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार को आरटीई, आरटीआई, खाद्य सुरक्षा एवं मनरेगा की तर्ज पर कानून बनाकर आमजन को सामाजिक सुरक्षा देनी चाहिए, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने से कर्मचारी खुश हैं तथा आरजीएचएस से उन्हें बेहतर कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। कर्मचारियों हेतु 1 माह के वेतन का अग्रिम भुगतान लेने का प्रावधान भी किया गया है।
शांति एवं अहिंसा विभाग बनाने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य
सीएम गहलोत ने कहा कि शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित करने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। विभाग के अंतर्गत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं तथा युवाओं को गांधीजी के सिद्धांतों के बारे में बताया जा रहा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कैंप अवलोकन के दौरान वहां उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना तथा लम्पी रोग से मृत दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता जैसे निर्णयों से उनको आर्थिक तथा सामाजिक संबल मिला है।
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास कॉर्पाेरेशन के अध्यक्ष शंकर यादव, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं:-
• मातृकुण्डिया-डिण्डोली फीडर बनाने हेतु डीपीआर बनाने की घोषणा।
• सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपासन को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा।
• ग्राम पंचायत आकोला तहसील भूपालसागर को नगर पालिका बनाने की घोषणा।
• कपासन में गर्ल्स कॉलेज खोलने को प्राथमिकता देते हुए विधानसभा क्षेत्र कपासन में कॉलेज।
• स्टेट हाइवे-96 कारोही-भादसोडा का रिनोवेशन।
ये हुए लोकार्पण:-
• पशु चिकित्सालय, उचनार खुर्द का नवीन भवन
• पशु चिकित्सालय उप केंद्र, सोनियाना का नवीन भवन
• राजकीय आईटीआई भीमगढ़ पंचायत समिति राशमी का नवीन भवन
• प्री प्राइमरी स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन का नवीन भवन
• प्री प्राइमरी स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल राशमी का नवीन भवन
• श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के मेला ग्राउंड में सीसी निर्माण कार्य
ये हुए शिलान्यास:-
• रूद से बारू कोदिया खेड़ी, सिंहपुर, छापरी, जितिया, रेवलिया, सरपुर, जयपुरा से भादसोड़ा तक 23 करोड़ की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण, चौड़ाईकरण व नवीन सड़क
• कपासन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मिसिंग लिंक नॉन पेचेबल सड़क (लागत 10 करोड़)
• श्री सांवलिया जी मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए छाया हेतु टेंसाइल स्ट्रक्चर शेड का निर्माण
• भादसोड़ा चौराहा से सांवलिया जी (मंडफिया) तक फोरलेन सड़क एवं फुटपाथ निर्माण
• श्री सांवलिया जी मंदिर के शिखर पर पीतल की सीढ़ियां एवं प्लेटफार्म निर्माण
• श्री सांवलिया जी मंदिर के मुख्य द्वारों एवं रथ घर हेतु पीतल के दरवाजे का निर्माण
• मीरा सर्किल का पुनर्निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य निर्माण
• मंडफिया में मीरा सर्किल चौराहे से मंदिर के सिंह द्वार तक कॉरिडोर निर्माण
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment