Tuesday, June 27, 2023

अजमेर : टीबी रोगियों को उपलब्ध करवाई गई राशन सामग्री


 

(अजमेर) राजस्थान निक्षय संबल योजना व प्रधाममंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कल 26 जून को टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर में विभाग के चिकित्सको द्वारा टीबी मरीजों को पोषण सहायता उपलब्ध करवाई गई।

पोषण सहायता जे एल एन अधीक्षक डॉ नीरज गुप्ता, टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट एच ओ डी डॉ रमाकांत दीक्षित, एनटीईपी नोडल ऑफिसर डॉ राजवीर कुलदीप, डॉ पीयूष अरोड़ा, डॉ मुकेश गोयल द्वारा उपलब्ध करवाई गई। 

एनटीईपी नोडल ऑफिसर डॉ राजवीर कुलदीप ने बताया की कोई भी व्यक्ति निक्षय पोर्टल (https://www.nikshay.in/) पर स्वम को निक्षय मित्र के रूप में रजिस्टर्ड कर सकता है तत्पश्चात जिला टीम के प्रतिनिधि उस सम्बंधित व्यक्ति के साथ मुलाकात कर/दूरभाष पर वार्ता कर निक्षय मित्र रजिस्ट्रेशन की अग्रिम कार्यवाही पूरी करते हुए पोषण किट टीबी मरीज़ को उपलब्ध करवाएंगे।  

गौरतलब है की राजस्थान निक्षय संबल योजना व प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (PMTBMBA) के अंतर्गत टीबी रोगी को उसकी इलाज अवधि के दौरान प्रति माह पोषण किट उपलब्ध करवाया जाता है जिसमे राशन सम्बंधित सामग्री होती है।

उक्त कार्यक्रम में चिकित्सको के अलावा विभाग के टीबीएचवी विकास ठक्कर व काउन्सलर मोविन मैसी आदि उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment