अजमेर जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में गुरूवार को कई परिवादियों को राहत दी गई। बैठक में गाड़िया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य मामलों में राहत देने के कई निर्णय हुए।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक सुरेश टांक एवं विधायक अनिता भदेल ने भी सुझाव दिए।
अजमेर शहर में विभिन्न मार्गों पर स्थापित गाड़िया लोहारों को आवास उपलब्ध कराने के मुद्दे पर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि इन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध कराए जाएं। इस पर प्राधिकरण ने जवाब दिया कि पात्र आवेदकों को कायड़ एवं नारेली क्षेत्र में आवास देने की कार्यवाही की जा रही है। विधायक भदेल ने कहा कि शहर के विभिन्न मार्गों पर बसे सभी पात्र गाड़िया लोहारों को आवास दिए जाएं। इस प्रकरण में गाड़िया लोहार विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हंसराज सोलंकी ने परिवाद प्रस्तुत किया था।
जिला कलक्टर ने लोहरवाड़ा में सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा अवैध कब्जे के प्रकरणों में उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह किशनगढ़ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीनों से अतिक्रण व अवैध कब्जे हटाने के प्रकरणों में तुरंत नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। आदर्श नगर व पृथ्वीराज नगर योजना में अतिक्रमण की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर भावना गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment