Thursday, June 22, 2023

आशा सहयोगिनियों के मानदेय में हुई 15 प्रतिशत की वृद्धि, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

 


राजस्थान में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में अहम भूमिका निभानेवाली आंगनबाड़ी कर्मियों को संबल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले किए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 अप्रेल 2023 से राज्य की 55,816 आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इस वृद्धि के बाद आशा सहयोगिनियों का मानदेय 3,564 से बढ़कर 4,098 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। इस फैसले से राज्य सरकार पर 35.76 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment