राजस्थान में राहत की बौछारें माहौल खुशनुमा बना रही हैं। महंगाई राहत कैम्पों में मिल रहे योजनाओं के लाभ से महंगाई की तपिश कम हो रही है। दस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर आमजन को सुखद अनुभूति हो रही है, जिसके चलते प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। योजनाओं से लोगों का जीवन संवार रहा है और कमरतोड़ महंगाई अब उन्हें पहले की अपेक्षा कम परेशान कर रही है। बचत से जहां आमजन का भविष्य सुरक्षित हो रहा है, वहीं राहत से राहें आसान हो रही है। इन सबके चलते उनकी खुशियों में बढ़त हो रही है।
सरस्वती को मिला सम्बल
बीकानेर निवासी सरस्वती देवी पापड़ बेलने का कार्य करती हैं तथा उनके पति घर पर ही सिलाई का कार्य करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं। पति-पत्नी की सीमित आय व बड़ा परिवार होने के कारण आर्थिक परेशानी बनी रहती है। जानकारी मिलने पर वे कैम्प में पहुंचीं। यहां उन्हें एक साथ 5 योजनाओं का लाभ मिला। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के साथ ही 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य व 10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा की गारंटी भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं से उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है।
जोगेन्द्र के जीवन का सहारा बनीं योजनाएं
श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर नगरपालिका परिसर में आयोजित कैम्प में दिहाड़ी मजदूर जोगेन्द्र सिंह के परिवार को 8 योजनाओं का लाभ मिला। 3 जेकेएम गांव निवासी जोगेन्द्र सिंह के परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं। दिहाड़ी मजदूरी से होने वाली आय से परिवार चलाना बेहद मुश्किल भरा है। लेकिन अब उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ परिवार चलाने में मददगार साबित होगा।
पेंशन बढ़ने से घटेगा बोझ
अलवर जिले के किशनगढबास उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित कैम्प में बुजुर्ग दम्पत्ति रामकंवर व पताशी देवी को 7 योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने बताया कि वे काश्तकार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कड़ी मेहनत कर अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। लेकिन बेतहाशा बढ़ती महंगाई की वजह से घर का बजट अक्सर बिगड़ जाता है, जिससे आर्थिक तंगी झेलनी पडती है। अब 25 लाख रुपए का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 100 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन और निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट और 2 दुधारू पशुओं का बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलने से परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा और घर चलाने में आसानी होगी। पेंशन की राशि बढ़ाकर राज्य सरकार ने बुजुर्गों व असहायों को सम्बल दिया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को इसके लिए बहुत धन्यवाद।
अब नहीं बिगड़ेगा घर का बजट
अलवर जिले की पाटन मेवान ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में पूजा देवी का मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में पंजीकरण हुआ। वे कहती हैं कि राज्य सरकार गरीबों की सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। एक महिला को परिवार के पालन-पोषण व रसोई खर्च के लिए कड़ी मशक्कत करनी होती है। महंगाई के चलते आर्थिक भार अक्सर तकलीफ बढ़ा देता है। लेकिन अब इन योजनाओं के लाभ से राहत मिलेगी तथा घर का बजट नहीं बिगड़ेगा।
उगाराम को आर्थिक सहारा
जैसलमेर जिले की कीता ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प उगाराम भील व उनकी पत्नी कंवरी देवी के लिए राहत की बौछारें लेकर आया। उन्हें कैम्प में 6 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाने वाले उगाराम ने कहा कि अब प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन मिलेगी, जिससे उन्हें आर्थिक सम्बल मिलेगा। साथ ही, अन्य योजनाओं के लाभ से महंगाई से राहत मिलेगी तथा परिवार का भरण-पोषण आसानी से हो पाएगा। योजनाओं का लाभ प्राप्त कर खुश उगाराम ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी रो भगवान भलो करजो।”
बढ़ी पेंशन, घटी टेंशन
बारां जिले की बाल्दा ग्राम पंचायत में कविता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जा रही विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करवाने पहुंची। अब उन्हें हर महीने 500 रुपए के स्थान पर न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन मिलेगी। कविता ने कहा कि सरकार से मिलने वाली पेंशन राशि से उन्हें आर्थिक संबल मिलता रहा है। अब पेंशन राशि बढ़ने से जीवन और आसान हो जाएगा। बढ़ती महंगाई के बीच राज्य सरकार की यह राहत उनके लिए बड़ा सहारा साबित होगी। मुख्यमंत्री जी का दिल से आभार।
7 योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर मुस्कुराई मीना
धौलपुर जिले के गढ़ी सुक्खा गांव निवासी मीना देवी को कंचनपुर में आयोजित कैम्प में एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिला तो उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक ही जगह पर इतनी योजनाओं का पंजीकरण होना उनके परिवार को बेहद खुशी देने वाला है। अधिक महंगाई होने से जीवनयापन में आने वाली समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो गया। उन्हें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का फायदा मिला। साथ ही, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलने से वे स्वास्थ्य और इलाज की चिन्ता से भी मुक्त हो गई।
सुमित के उत्साह की सराहना
झुंझुनूं जिले के हमीनपुर गांव में आयोजित कैम्प में उत्साहजनक दृश्य देखने को मिला। ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे 16 वर्षीय सुमित अपने 86 वर्षीय दादा चंदगीराम को कैंप में लेकर पहुंचे। सुमित के पिता की मृत्यु हो चुकी है। कैम्प में सुमित के दादा का तुरंत रोड़वेज के लिए फ्री पास बनवाया गया। साथ ही, उन्हें विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिए गए। सभी अधिकारियों और ग्रामीणों ने सुमित के उत्साह और जागरुकता की सराहना की। वहीं, सुमित और उनके दादा चंदगीराम ने महंगाई राहत कैंप आयोजित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment