"जन-जन का सम्मान" की मंशा के साथ राजस्थान सरकार निरंतर समाज के हर वर्ग के कल्याण की योजनायें चला रही है। महंगाई राहत कैम्प भी सरकार का ऐसा ही अभिनव कदम है, जिसके माध्यम से आमजन को आर्थिक संबल देने के साथ अन्य समस्याओं का भी समाधान एक ही छत के नीचे तत्काल किया जा रहा है। कैम्पों में राहत की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले लोगों को जब दोहरा लाभ मिलता है तो उनके चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनती है। दोहरी राहत के उदहारण इन कैम्पों में हर दिन देखने को मिल रहे हैं।
रामेश्वर को मिली दुगुनी खुशियां
बारां जिले की कोटडी सुंडा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप दिव्यांग रामेश्वर के लिए दोहरी सौगात लाया। कैम्प में मौजूद अधिकारियों ने उनको महंगाई से राहत प्रदान करने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ तो दिलाया ही, साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से ट्राई साइकिल भी प्रदान की । साधन के अभाव में दिव्यांग रामेश्वर को कहीं भी आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था। ट्राई साइकिल पाते ही जैसे उनकी बिन मांगी मुराद पूरी हो गई। भावुक रामेश्वर ने कहा कि अब उनकी जिंदगी बहुत आसान हो जायेगी।
हंसा की समस्या का मौके पर ही समाधान
टोंक जिले की कुराड़ ग्राम पंचायत में महंगाई राहत और प्रशासन गांवों के संग अभियान का संयुक्त कैम्प आयोजित हुआ। कैम्प में विधवा हंसा देवी राहत की आस लिए पहुंच तो गई, मगर उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने में रुकावट थी। उपस्थित अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पहले तो हंसा देवी के पति का मृत्यु प्रमाण बनवाया फिर जनाधार तथा जॉब कार्ड बनवाकर विधवा पेंशन स्वीकृत की । इसके अलावा हंसा को अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर महंगाई से भी राहत दी गई। तमाम बाधाएं एक साथ दूर होने से हंसा देवी का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा। उन्होंने संवेदनशीलता दिखाने के लिए स्थानीय प्रशासन को तहेदिल से धन्यवाद दिया।
सरकार ने सुनी उमा की पीड़ा
जो लोग अपने दुःख तकलीफ किसी को कह नहीं पाते, संवेदनशील सरकार उनकी पीड़ा भी सुनती है। ये बात साबित हुई पाली के नाडोल में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में। मूक बधिर उमा देवी जब कैम्प में पहुंची तो अधिकारियों ने उनकी पूरी मदद करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, इंदिरा गाँधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पंजीयन कराया और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे । लाभ पाकर उमा देवी अपनी ख़ुशी शब्दों में भले ही व्यक्त न कर पाई मगर उनके चेहरे की मुस्कान राज्य सरकार की इस अनूठी पहल की मूक सराहना कर रही थी ।
मालू की जिंदगी में आया खुशियों का उजियारा
जैसलमेर जिले की छत्रैल ग्राम पंचायत की श्रीमती मालू के पति का निधन हो चुका है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें कष्ट और अभाव में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। कैम्प में राहत की उम्मीद के साथ पहुंची मालू को जब एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिला तो उनके अंधकारमय जीवन में खुशियों का उजियारा छा गया। अब उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन,100 यूनिट मुफ्त बिजली, 125 दिन के रोजगार की गारंटी, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर और प्रतिमाह निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलेगा। इसके साथ ही 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा की सुरक्षा भी मिली । योजनाओं का लाभ पाकर हर्षित मालू ने कहा कि अब वे सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगी ।
एकल नारियों को मिला संबल
भगवती,सुनीता,सपना, सन्ता और फूलवती ऐसी महिलायें हैं जो जिंदगी की कठिनाइयों से अकेले ही संघर्ष कर रही हैं। अन्य कोई सहारा न होने के कारण ये एकल नारियां विपरीत परिस्थितियों से जूझ रही हैं। अलवर जिले के कठूमर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में न सिर्फ उनको महंगाई से राहत मिली, बल्कि विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण कर संबल भी प्रदान किया गया । मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर प्रफुल्लित इन महिलाओं ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सरकार की योजनाओं से मिलने वाला लाभ बहुत महत्व रखता है। ये कैम्प आमजन के जीवन को बदलने में मददगार साबित हो रहे हैं ।
वृद्धा रामप्यारी ने महिला पुलिसकर्मी को दी दुआएं
असहाय तबके को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने की राज्य सरकार की सोच को साकार करने के लिए राज्य के कार्मिक भी पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं। इसका उदाहरण देखने को मिला बारां जिले की मुंडियर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप में । यहां ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने जब 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामप्यारी को रजिस्ट्रेशन की कतार में परेशान खड़ी देखा तो उन्होंने वृद्धा की मदद करते हुए 7 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाया। रामप्यारी को अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना, गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना का लाभ मिला । योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर रामप्यारी के चेहरे पर खुशी छलक आयी उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को दुआएं देते हुए राज्य सरकार का आभार जताया ।
अब बेटी को अच्छे से पढ़ा सकेंगी सुमित्रा
राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैम्प लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही अन्य समस्याओं के भी समाधान का जरिया बन रहे हैं । श्रीगंगानगर जिले की 4 केपीडी ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में दिव्यांग सुमित्रा देवी को जब पता चला कि उनकी बेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के लिए पात्र है तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा । कैम्प में मौजूद अधिकारियों ने तत्काल पालनहार योजना में उनका आवेदन स्वीकृत करवाया। अब सुमित्रा देवी को दिव्यांग पेंशन तथा उनकी बेटी को पालनहार योजना में प्रतिमाह 1500 रुपये मिलेंगे। भाव विभोर सुमित्रा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे अपनी बेटी को अच्छे से पढ़ा सकेंगी।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment