Monday, May 15, 2023

राजस्थान में कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजनों को अब मिलेगी प्रतिमाह 2500 रुपए सहायता राशि

 


राजस्थान सरकार ने कुष्ठ रोग मुक्त विशेष योग्यजनों को मिलने वाली पेंशन राशि में वृद्धि की है। अब उन्हें प्रतिमाह 2500 रुपए पेंशन राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में 16,810 कुष्ठ रोग मुक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर हैं, जिन्हें वर्तमान में 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जा रही है। जिसे बढ़ाकर अब 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। बढ़ी हुई पेंशन राशि 1 मई, 2023 (देय 01.06.2023) से मिलेगी।  

गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment