पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि रविवार को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई।
(अजमेर) महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि कलेक्ट्रेट में रविवार को आतंकवाद विरोधी दिवस पर विघटनकारी शक्तियों से मुकाबले की शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। आतंकवाद विरोधी दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सभी जगह मनाया जाता है। इस दिन आतंकवादी शक्तियों का विरोध करने की शपथ ली जाती है।
उन्होंने बताया कि भारत में अहिंसा एवं शांति की परम्परा रही है। यह हमें आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने का साहस प्रदान करती है। मानव मात्र में सद्भाव कायम कर शांति स्थापित करने में इस दिन की महत्वपूर्ण भूमिका है। मानव जीवन मूल्यों को खतरे में डालने वाली विघटनकारी शक्तियों का मुकाबला करने की आवश्यकता है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार 21 मई को अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा सभी जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया। साथ में एंटी टेररिज्म डेके अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शांति एवं अहिंसा की शपथ दिलाई। राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
सभागार में संभागीय आयुक्त सी. आर. मीणा, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, गांधीवादी कार्यकर्ता सुरेश राठौड, आरिफ खान, मेहराज खान, विकास चौहान, नरेश सोलीवाल, प्रदीप कच्छावा, हेमराज खारोलिया और अन्य साथी उपस्थित थे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment