अजमेर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने सोमवार को अजमेर सम्भाग में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन कर लाभार्थियों से मुलाकात की।
उन्होंने टोंक जिले के मालपुरा ब्लॉक की कुराड, झिराना तथा पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे।
साथ ही अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को लाभार्थियों का सम्पूर्ण डाटा तैयार करना चाहिए। सरकार प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। पात्र व्यक्ति को एक से अधिक योजनाओं से जोड़ना इन शिविरों का लक्ष्य है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment