मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में नागोला छात्रावास एवं सावित्री बाई फुले (कन्या) ब्यावर छात्रावास दोनों नवीन छात्रावासों में प्रवेश प्रारंभ किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द चौबीसा ने बताया कि इन दोनों छात्रावासों की प्रवेश क्षमता 50 है। नागोला छात्रावास के लिए किराया भवन का निर्धारण हो गया है। ब्यावर छात्रावास का संचालन विभाग की कामकाजी महिला छात्रावास में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो भी बालिकाएं विभाग की छात्रावास में प्रवेश लेना चाहती है वे ऑनलाईन आवेदन कर सकती है। ऑनलाईन आवेदन पत्र SSO.RAJASTHAN.GOV.IN पर नवीन प्रवेश पोर्टल SIMS के माध्यम से आमंत्रित किए गए है।
प्रवेश के लिए विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा को प्रवेश देय है, गत कक्षा के न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक पर प्रवेश दिया जाएगा तथा माता पिता की वार्षिक आय 8.00 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment