प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत शुक्रवार को जिले में 19215 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।
इन योजनाओं में लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 12519 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 15077 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 15077 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 635 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 13193 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिलडर योजना के लिए 5746 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 11955 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 5865 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 12004 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 275 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 12 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 5 प्रकाश नगर सामुदायिक भवन फॉयसागर रोड, वार्ड संख्या 25 भगवानगंज स्कूल के पास, वार्ड संख्या 65 जवाहर स्कूल, वार्ड संख्या 45 सामुदायिक भवन शिव मन्दिर के पास भजनगंज, नगर परिषद किशनगढ द्वारा वार्ड संख्या 20, 21, 22 डाक बंगला, नगर पालिका केकडी वार्ड संख्या 11, 12 किसान छात्रावास ब्यावर रोड, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 8 मरूधर केसरी धर्मशाला, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 30 तेजा चौक के पास खुला स्थान चौसला, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 6 से 8 यदुवंशी मालियान समाज भवन तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 6 से 8 नगर पालिका भवन में शिविर आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 12 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा सेंदरिया, ब्यावर द्वारा काबरा, केकडी द्वारा अजगरा, किशनगढ़ द्वारा मालियों की बाडी, नसीराबाद द्वारा कानपुरा, सरवाड़ द्वारा फतहगढ़, पीसांगन द्वारा नागेलाव, भिनाय द्वारा केरोट, मसूदा द्वारा लूलवा, टॉडगढ़ द्वारा सातूखेड़ा तथा अंराई द्वारा बोराड़ा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए।
इन स्थानों पर आगामी दिवस में लगेंगे शिविर
इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को शिविर
उन्होंने बताया कि शनिवार 13 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा सेंदरिया, ब्यावर द्वारा काबरा, केकडी द्वारा अजगरा, नसीराबाद द्वारा कानपुरा, सरवाड़ द्वारा फतहगढ़, पीसांगन द्वारा नागेलाव, भिनाय द्वारा केरोट, मसूदा द्वारा लूलवा तथा अंराई द्वारा बोराड़ा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।
अजमेर- सफलता की कहानी-1
16 व्यक्तियों को सौपे बंटवारा पत्र
ग्राम पंचायत सेंदरिया में महंगाई राहत कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन हुआ । शिविर में हजांदेवी पत्नी छोटू अपने परिवार के साथ शिविर में उपस्थित हुई। वह संयुक्त खाते की भूमि का बंटवारा करवाना चाहती थी। कुछ सदस्य बाहर थे। उनको बुला लिया गया। सभी सदस्यों को आपस में समझाईश करवा कर कुल 16 सदस्यों का कृषि भूमि का बंटवारा करवाया गया। हंजा देवी बंटवारा के आदेश प्राप्त कर बहुत खुश हुई। उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने बताया कि शिविर में कुल 35 बंटवारे, 70 नामान्तरण, 32 इन्द्राज पुरूस्ती, 15 जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र 10 पट्टे इत्यादि कार्य सम्पादित किए। शिविर में कुल 550 व्यक्तियों का महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अजमेर- सफलता की कहानी-2
दीपक प्रजापत एवं बाबूलाल को द्विव्यांग प्रमाण पत्र जारी
आयोजित महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नागेलाव के शिविर में दीपक प्रजापत उम्र 9 वर्ष निवासी ग्राम रतनगढ़ करनोस तथा बाबूलाल उम्र 8 वर्ष निवासी नागेलाव को शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन प्रियंका बडगूजर ने राहत प्रदान की। उन आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए 12 मई को ग्राम पंचायत नागेलाव के शिविर में दीपक प्रजापत व बाबूलाल की डॉ. मोनिका कुड़ी द्वारा जांच की गई। जिसमें दीपक का थैलेसिमिया बिमारी से ग्रसित तथा बाबूलाल का लोकोमोटर डिसएबिलिटी बिमारी से ग्रसित होना पाया गया। दोनों को द्विव्यांग प्रमाण पत्र देकर राहत प्रदान की गई। दोनों बच्चों को पेंशन योजना में लाभ दिलवाने हेतु आवेदन करवाया गया।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment