प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा के लिए शुक्रवार को रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में राजस्थान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया है।
राजस्थान
में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब तक 18 हजार 500 करोड़ रूपये से
अधिक के बीमा क्लेम वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरित किये गये हैं।
योजनान्तर्गत डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने
हेतु राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार भारत सरकार के कृषि सचिव द्वारा
प्रदान किया गया है। साथ ही, योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में राज्य में 80
प्रतिशत फसल बीमा पॉलिसियों ”मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” शिविर में वितरित
करवाकर उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
इसी प्रकार
खरीफ 2022 में फसल कटाई प्रयोग भारत सरकार द्वारा विकसित सी.सी.ई एग्री ऐप
के माध्यम से 88 प्रतिशत ऑनलाईन किये गये है। इसके अतिरिक्त खरीफ 2022 तक
का अधिकांश राज्यांश प्रीमियम चुकाया जा चुका है तथा योजनान्तर्गत लम्बित
प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया है। उक्त उत्कृष्ट कार्यों के
दृष्टिगत राज्य को योजनान्तर्गत बेहतर कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार
से सम्मानित किया गया है।
कॉन्फ्रेन्स में सभी
राज्यों के कृषि विभाग के उच्च् अधिकारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की
समीक्षा एवं भविष्य में इस योजना के स्वरूप के निर्धारण हेतु केन्द्रीय
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
प्रदेश का प्रतिनिधित्व दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं
उद्यानिकी तथा काना राम आयुक्त कृषि कर रहे हैं।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment