Sunday, April 02, 2023

पाम सन्डे पर ईसाई समाज द्वारा निकाला गया जुलुस



 

(अजमेर) आज रविवार का दिन ईसाई समुदाय द्वारा पाम सन्डे के रूप में मनाया गया इस अवसर पर सभी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई।

अधिक जानकारी देते हुए फादर कॉसमॉस शेखावत ने बताया की प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस से पूर्व ईसाई समाज 40 दिवसीय उपवास प्रार्थना सभा का आयोजन करता है। इसी क्रम में पुनरुत्थान दिवस से पूर्व का रविवार पाम सन्डे के रुप में मनाया जाता है।

आज पाम सन्डे के उपलक्ष्य में ईसाई समुदाय द्वारा द्वारा एक जुलुस का आयोजन भी किया गया। जुलुस में अजमेर के सभी चर्च व मिशनरी स्कुल के फादर व सिस्टर्स ने भाग लिया जुलुस में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए।

जुलुस सैंट पॉल स्कुल अलवर गेट से आरम्भ होकर मार्टिन ब्रिज, गवर्मेंट कॉलेज सर्किल होता हुआ सैंट एन्सलम स्कुल पंहुचा जहाँ जुलुस एक प्रार्थना सभा में तब्दील हो गया।

सैंट एन्सलम स्कुल में बिशप पायस थॉमस डिसूज़ा द्वारा विशेष प्रार्थना की गई।

फादर कॉसमॉस ने बताया की कल से शनिवार तक सभी चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, उसके बाद आगामी रविवार का दिन ईसाई समुदाय यीशु मसीह के पुनरुत्थान दिवस के रूप में मनाएगा।   

जुलूस का लाइव वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

जुलूस का लाइव वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

 

No comments:

Post a Comment