Monday, April 03, 2023

पीएम मोदी आज सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे

 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों के लिए एक अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अलंकरण समारोह में प्रधानमंत्री पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान करेंगे। 

प्रधानमंत्री शिलांग, पुणे और नागपुर स्थित सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन भी करेंगे। वह सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष पर एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। वह सीबीआई के ट्विटर हैंडल का शुभारंभ भी करेंगे।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना भारत सरकार के गृह मंत्रालय के दिनांक 1 अप्रैल, 1963 के एक संकल्प द्वारा की गई थी।     

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर पत्र सुचना कार्यालय भारत सरकार के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment