Saturday, April 01, 2023

अजमेर : पाम सन्डे कल, मसीह समाज निकालेगा जुलुस


 

कल पाम सन्डे (खजूर का रविवार) है इसके चलते कल मसीह समुदाय द्वारा जुलुस निकला जाएगा।   

अधिक जानकारी देते हुए फादर कॉसमॉस शेखावत ने बताया की ईसाई समुदाय कल रविवार के दिन को पाम सन्डे के रूप में मनाएगा जिसमे सभी चर्च में विशेष प्रार्थना होगी

कल शाम 4 बजे ईसाई समाज द्वारा एक जुलुस निकाला जाएगा। जुलुस सैंट पॉल स्कुल अलवर गेट से आरम्भ होकर मार्टिन ब्रिज, गवर्मेंट कॉलेज होते हुए सैंट एन्सलम स्कुल पहुचेगा जहाँ विशेष प्रार्थना सभा होगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में ईसाई समुदाय 40 दिवसीय उपवास प्रार्थना कर रहा है, जिसे लेंट डेज़ भी कहा जाता है इसी क्रम में कल पाम सन्डे मनाया जाएगाइसके बाद परसों सोमवार से लेकर शनिवार तक सभी चर्च में विशेष प्रार्थना होगी तत्पश्चात अगले रविवार को ईसाई समुदाय ईसा मसीह का पुनरुत्थान दिवस (Resurrection Day/Easter Sunday) मनाएगा।  

No comments:

Post a Comment