आज है लैब टेक्नीशियन दिवस, क्यों मनाया जाता है यह दिन और आखिर होते कौन है लैब टेक्नीशियन?
आज सम्पूर्ण राजस्थान में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जा रहा है।
अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ (राजस्थान) के अनुसार आज 15 अप्रैल को लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जा रहा है। आज दुनिया के मशहूर वैज्ञानिक व माइक्रोस्कोप के आविष्कारक जकारिया जॉनसन का जन्मदिन है, इसी कड़ी में आज 15 अप्रैल के दिन को उनकी स्मृति में लैब टेक्नीशियन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की ओर से आज सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया जा रहा है । इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।
लैब टेक्नीशियन कौन है ?
लैब टेक्नीशियन को चिकित्सा विभाग के रीड की हड्डी माना जाता है । आइयें आसान शब्दों में समझते है - “जब भी कोई व्यक्ति बीमार होता है तो वह चिकित्सा परामर्श के लिए चिकित्सक/डॉक्टर के पास जाता है, तत्पश्चात डॉक्टर उस मरीज़ का इलाज आरम्भ करने से पहले कुछ जांचे (ब्लड, यूरिन, स्टूल आदि) करवाता है और उन जांचो के परिणाम के पश्चात् ही उस मरीज़ का इलाज आरम्भ हो पाता है” इसीलिए ही लैब टेक्नीशियन को चिकित्सा विभाग के रीड की हड्डी कहा जाता है हालाँकि चिकित्सा क्षेत्र में हर एक संवर्ग की अपनी एक अलग पहचान है और हर एक संवर्ग का अपना एक अलग कार्य क्षेत्र है।
वर्ष 2020 में जब एकाएक इस दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दी थी तो उस दौरान लैब टेक्नीशियन संवर्ग ने सम्पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया क्योकि उक्त पंक्ति के अनुसार कोरोना संभावित मरीज़ जब डॉक्टर के पास परामर्श के लिए जाता था तो सबसे पहले मरीज़ को जांच (कोरोना) करवाने के लिए लैब टेक्नीशियन के पास ही भेजा जाता था।
वेतन विसंगति की समस्या से जूझ रहा लैब टेक्नीशियन संवर्ग
अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ अजमेर के जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलहसन व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह राठौड़ ने AYN NEWS TEAM को बताया की पिछले 2 दशको से लैब टेक्नीशियन संवर्ग वेतन विसंगति की समस्या से जूझ रहा है। सम्पूर्ण राजस्थान का लैब टेक्नीशियन संवर्ग पिछले कई समय से ग्रेड पे 4200 की भी लडाई लड़ रहा है। उक्त दोनों पदाधिकारियों के अनुसार पिछले 5-6 वर्षो से इस सम्बन्ध में संघ की सरकार के साथ वेतन विसंगति दूर करने को लेकर वार्ता चल रही है परन्तु आज दिनांक तक वार्ता बेनतीजा रही। पिछले 5-6 वर्षो में संघ द्वारा सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए संघ ने कई सकारात्मक आन्दोलन किए जिसमे 72 घंटे लगातार कार्य करना व रक्तदान शिविर जैसे आयोजन को तो आमजन/मरीज़ का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधीन कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन की ग्रेड पे में काफी अंतर है।
करते रहेंगे मरीजों की सेवा
अखिल राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ मेडिकल कॉलेज के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष उम्मेदमल टेलर ने बताया की वेतन विसंगति की लड़ाई सिक्के का दुसरा पहलु है परन्तु राजस्थान का लैब टेक्नीशियन हमेशा आमजन/मरीजों की सेवा करता रहेगा।
मांगे मनवाने के लिए जयपुर किया कुच
अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के आव्हान पर आज प्रदेश के सैकड़ो लैब टेक्नीशियन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के लिए जयपुर कुच किया। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्राराम चोपड़ा ने बताया की आज संघ के आव्हान पर प्रदेश के सैकड़ो लैब टेक्नीशियन ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर कैडर की वाजिब मांगो से सीएम को अवगत करवाया।
Written By Avnish Wilson
Image Credit : Freepik
No comments:
Post a Comment