राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी और लाभार्थियों ने कैंप में अपना पंजीकरण करवाया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार को जिले में आयोजित कुल 195 महंगाई राहत कैंप में 35 हजार 68 परिवारों को 1 लाख 48 हजार 229 गारंटी कार्ड जारी किये गए हैं। सोमवार को कैंप के पहले दिन 1 लाख 4 हजार 317 गारंटी कार्ड का वितरण हुआ था, इस तरह दो दिनों में जयपुर जिले में कुल 2 लाख 52 हजार 546 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 24 हजार 293, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 30 हजार 54, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार 54, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 23 हजार 160, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 819, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 14 हजार 334, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 628, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 826 , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 10 हजार 511, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9 हजार 550 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
बीपीएल ओमप्रकाश तिवारी के लिए आसान हुई जीने की राह
कालाडेरा स्थित खेल मैदान में आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि अभी तक राहत के लिए सरकारी कार्यालय जाना होता था लेकिन ऐसा तो पहली बार हो रहा है कि सरकार शिविर लगा कर जनता को एक साथ 10 योजनाओं का फायदा हाथों हाथ दे रही है। ओमप्रकाश ने कहा कि चाहे 500 रुपये में सिलेण्ड की बात हो या फिर 100 यूनिट निःशुल्क बिजली की, चिरंजीवी योजना में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख का दुर्घटना बीमा मिलने से उनके जीने की राह और आसान हो जाएगी।
काली देवी को 5 मिनट में मिला 5 योजनाओं का फायदा
41 वर्षीय कालीबाई ने कहा कि कभी सोचा ही नहीं था कि इतना जल्दी सरकारी योजनाओं का फायदा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कालीबाई ने कहा कि जो काम कई दिनों तक नहीं हो सकते थे, वो महंगाई राहत कैंप में मिनटों में हो गए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए ही कहा कि उन्हें कैंप में जन आधार कार्ड देते ही महज 5 मिनटों में सरकार की 5 योजनाओं का फायदा मिल गया।
जयपुर शहर में बुधवार से शुरू होंगे 18 स्थाई कैंप
जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार से जयपुर शहर में 18 स्थाई कैंप का आयोजन किया जाएगा।
नगर निगम कार्यालय तेजाजी का चौक भाकरोटा बस स्टैंड के पास
उप पंजीयक कार्यालय थडी मार्केट अग्रवाल फार्म मानसरोवर जयपुर
उपखंड कार्यालय सांगानेर
सन एण्ड मून टॉवर का ग्राउण्ड, सीकर रोड
स्वर्ण जयंती पार्क इन्दिरा रसोई वार्ड नं0 23, पार्षद कार्यालय के पास सेक्टर नं0 8 विद्याधर नगर
पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर-45 झोटवाड़ा जोन
आदर्श बाजार बरकरत नगर
दुर्गापुरा बस स्टैंड के पास, टोंक रोड
नारायण सिंह सर्किल, पिंकसिटी प्रेस क्लब
सेक्टर-18, श्री पुलिया के पास, हाजरीगाह, जगतपुरा
स्पेस सिनेमा हॉल, बनीपार्क
ईएसआई हॉस्पिटल, अजमेर रोड
हवामहल जोन कार्यालय, गणगौरी बाजार
इंदिरा गांधी भवन, 17 नंबर बस स्टैण्ड, जयपुर
गौड वि.प्रि. स्कूल गोपीनाथ मार्ग, जालूपुरा चौराहा
गणेश जी के मंदिर के खंदे पर बड़ी चौपड़
मुसाफिर खाना एमडी रोड, जयपुर
सामुदायिक केन्द्र, जामड़ोली
26 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा - नीमेड़ा सांगानेर - श्रीरामकीनांगल
कोटखावदा - राडोली फागी - मैंदवास
माधोराजपुरा - चांदमाकला दूदू - बिंगोलाव
सांभरलेक - चौनपुरा किशनगढ़ रेणवाल - लूनियावास
गोविन्दगढ़ - उदयपुरिया चौमूं - ईटावा भोपजी
आमेर - चंदवाजी जालसू - जालसू
बस्सी - बूड़थल तूगां - करणगढ़
जमवारामगढ़ - रामपुरावास रामगढ़ शाहपुरा - शिवसिंहपुरा
विराटनगर - पापड़ा पावटा - द्वारिकापुरा
कोटपूतली - बनार
26 अप्रैल को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-
नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
नगर निगम ग्रेटर 105 पार्षद कार्यालय, गांधी विहार, सांगानेर वार्ड
126 पार्षद कार्यालय, वार्ड-116, सेक्टर-15 मालवीय नगर
43-64 नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय
नगर निगम हैरिटेज 38,40,60,61,76,77 हसनपुरा पुलिया के नीचे, हजारीगाह महरो की नदी चोकड़ी रामचन्द्रजी, सामुदायिक केन्द्र वनविहार कॉलोनी, ईदगाह, दिल्ली रोड, जयपुर
तुलसी नगर पार्क, गली नंबर-8, वार्ड नंबर-32
फायर स्टेशन, कुण्डा आमेर
सीताराम पार्क, लक्ष्मी नारायणपुरी वार्ड नम्बर-77
बगरू 2,3 राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरिया का बास
बस्सी 7 जैन धर्मशाला गौर बाजार, बस्सी
चौमूं 3,4 पावर हाउस रेनवाल रोड़
किशनगढ़ रेणवाल 2,3 तेजाजी मंदिर परिसर
फुलेरा 2 कबीर नगर सामुदायिक भवन, फुलेरा
सांभरलेक 2 नंबर 1 सराय स्कूल, सांभरलेक
शाहपुरा 3 मंडी प्रांगण, शाहपुरा
विराटनगर 1,2,3 गरीब नाथ मंदिर, विराटनगर
नरायणा 2 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भरतोलाव नरायणा
मनोहरपुरा 5,6 नगरपालिका कार्यालय, मनोहरपुर
कोटपूतली खेडकी मुक्कड़ पंचायत भवन
एक क्लिक एवं एक फोन पर मिलेगी शिविरों की संपूर्ण जानकारी
जिला कलक्टर ने बताया कि महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर 181 एवं mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध होगी। महंगाई राहत कैंपों, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों की संपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए आमजन जिला कलक्ट्रेट के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 0141-2204475, 0141-2204476 के अलावा 0141-2747400, 0141-2602666 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment