अजमेर जिला कलक्टर अंश दीप द्वारा छावनी क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड एवं राजकीय नेताजी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में महंगाई राहत शिविर के स्थायी शिविरों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा नसीराबाद रोडवेज बस स्टेण्ड पर संचालित शिविर का निरीक्षण किया गया। व्यापारिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी अशोक हिनूनिया से आवश्यक जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की कार्यप्रणाली देखकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए । रोडवेज बस स्टेण्ड पर छाया, पानी, टोकन, माईक, एलईडी स्क्रीन एवं महिला पुरुष हेतु अलग अलग बैठक व्यवस्था से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर आए। जिला कलक्टर अंशदीप एवं उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया द्वारा मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को पंजीयन उपरान्त महंगाई राहत किट वितरित किए गए।
जिला कलक्टर द्वारा राजकीय नेताजी उच्च प्राथमिक विद्यालय पर संचालित शिविर का निरीक्षण किया गया। व्यापारिक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के व्याख्याता एवं शिविर प्रभारी गजेन्द्र गोयल एवं सहप्रभारी मनोज कुमार वर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत करवाया गया कि पूर्व के दिनों में दो-दो कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य कर रहे थे, जिन्हें बढ़ाकर चार-चार कर दिया गया है। आगामी दिनों में शहर में अन्य स्थान चिन्हित कर अस्थायी शिविर भी प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हितेश चौधरी, प्रधानाचार्य राम अवतार वर्मा, महेन्द्रसिंह, ध्यानदास, हरिराम सैनी, नवीन रियाड, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, पूजा गुर्जर, आकाश घुस्सर, मनीष मीणा, सतवीर माली, रविकान्त आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment