शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य सरकार द्वारा समाज के वंचित वर्गों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज की उन्नति संभव नहीं है। राज्य सरकार के प्रयासों से राजस्थान आज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। बजट में 20 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैम्प का आयोजन प्रदेशभर में किया जाएगा। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने कहा कि राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना से वंचित वर्ग को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment