Tuesday, April 04, 2023

सेल्सियस : 5 अप्रैल से शुरू होंगे 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के नए बैच

ओरिएंटेशन सेशन में दिखा अभिभावकों का उत्साह



2 अप्रैल को सेल्सियस इंस्टीट्यूट में ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें आगामी सत्र के कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं के नए बैच में रजिस्टर हुए विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। नए बैच का प्रारंभ 5 अप्रैल से होगा, जिसमें 9वीं, 10वीं एवं 11वीं (नीट एवं जेईई) की कक्षाएँ आरंभ होंगी।

 

सेशन को संबोधित करते हुए डॉ हिमांशु ओझा सर ने सेल्सियस की शिक्षा प्रणाली, संस्थान के अनुशासन एवं पाठय्क्रम से वि़द्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की सेल्सियस में पढ़ाने वाले शिक्षक स्वयं डॉक्टर्स एवं इंजीनीयर्स हैं, यह शिक्षक स्वयं उस राह को पार कर चुके हैं जिस राह पर विद्यार्थी को अब आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करनी है। ये शिक्षक विद्यार्थी को भविष्य में आने वाली हर चुनौती के लिए तैयार करते हैं। जिससे उसे अलग ही स्तर का मोटिवेशन मिलता है। डॉ ओझ़ा सर ने बताया कि सेल्सियस द्वारा प्रकाशित एवं स्वयं लिखित पुस्तकों जैसे- एनसीईआरटी निचोड़ फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, वर्ड टू वर्ड बायोलॉजी, कैमिस्ट्री क्यू-बैंक, वर्ड टू वर्ड आर्गेनिक कैमिस्ट्री, वर्ड टू वर्ड इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री, ज़ीरो एर्र पीवाईक्यू, नीट ओएमआर शीट, मोटीवेशन बुक्स जैसे- अफसर, जीत की रणनीति, दसवीं तथा बाहरवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए आई हेट नाइन्टी पर्सेन्ट को पूरे देश का प्यार मिला है। इन सभी किताबों के सबसे अधिक आर्डर कोटा, सीकर, औरंगाबाद, लातूर, पटना, लखनऊ से आते हैं तथा ये किताबें भारत के सभी जिलों तक पहुंच गई है। ये अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं तथा ये सभी किताबें सेल्सियस के उन्हीं अनुभवी फैकल्टीज़ द्वारा लिखी गई हैं जो ऑफलाइन बैच में अजमेर में पढ़ाते हैं। अपने यूनिक आइडियाज, मेहनत, अनुभवी फैकल्टीज, शानदार कंटेंट एवं मोटीवेशन के दम पर सेल्सियस तथा यहाँ के ऑनलाइन वेन्चर नीट काका जेईई को पूरे देश का प्यार मिलने लगा और इसका परिणाम यह हुआ कि 2022-23 सेशन के ऑफलाइन बैच में सेल्सियस में पन्द्रह राज्यों से विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। सेल्सियस में विद्यार्थियों की हर तरह से सहायता करने के लिए, उनके डाउट्स सोल्व करने के लिए शिक्षक हर समय उपलब्ध रहते हैं, तथा उनके उचित मार्गदर्शन के लिए उन्हें मैंटौर भी मिलते हैं जो समय-समय पर विद्यार्थियों की सहायता करते हैं। ज्ञात हो कि नीट 2022 में सेल्सियस के ऑफलाइन बैच से 240 विद्यर्थियों में से 49 विद्यार्थियों का सलेक्शन सरकारी मेडिकल कॉलेजेस में एमबीबीएस के लिए हुआ है जो भारत में सर्वाधिक 25 प्रतिशत से अधिक की सलेक्शन दर है। इनमें से 4 विद्यार्थी एम्स में चयनित हुए है तथा बाहरवीं के साथ सर्वाधिक सलेक्शन भी सेल्सियस से हुए हैं।

सेशन को संबोधित करते हुए सेल्सियस इंस्टीट्यूट के निदेशक, डॉ अभिमन्यु कुमावत सर ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए बहुत सी बातें बताई, जिसमें प्रमुख रूप से उन्होंने सफलता के महत्व को समझाया, उदाहरण के रूप में उन्होनें युनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की सफलता के बारे में समझाते हुए कहा कि सफल व्यक्ति से तो राष्ट्र भी संबंध बनाते हैं जबकि असफलता का कोई साथी नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों के बढ़ते मानसिक तनाव को कम करने के लिए चंद्रभेदी प्राणायाम करने की सलाह दी जिससे मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है। उन्होने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी अपनी जीवन शैली तथा भोजन में परिवर्तन लाकर अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं तथा तनाव से दूर रहकर सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

अंत में अभिभावकों के बच्चों के शिक्षण तथा टाईम मैनेजमैंट से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए सेशन का अंत किया गया।

No comments:

Post a Comment