अजमेर जिला प्रशासन द्वारा चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में निजी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ बुधवार को राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय तथा सेंट्रल गर्ल्स स्कूल अजमेर में हुआ। इस नवाचारी कार्यक्रम में महिला शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं जेंडर समता आधारित समाज निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन, गैर संचारी रोग, चोटें एवं लिंग आधारित हिंसा पर मानस मंथन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों के सवार्ंगीण विकास के जिउ सतत प्रयास करने पर बल दिया। इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की महिला अधिकारिता टीम के दक्ष प्रशिक्षक की केंद्र प्रबंधक टीनू द्वारा तथा विधिक काउंसलर संध्या द्वारा सावित्री स्कूल में तथा सामाजिक परामर्शदाता सुनीता चुंडावत सज्जन प्रजापति द्वारा सेंट्रल गल्र्स स्कूल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment