(अजमेर) शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक सरोकार के तहत बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पीआर मार्ग के पदाधिकारियों ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गंज की वरिष्ठ अध्यापिका (विज्ञान) नीतू सिंह की प्रेरणा से विद्यालय को कंप्यूटर प्रिंटर भेंट किया गया।
साथ ही बच्चों के बैंक खाते खोलने में बैंक ने पहल की है, जिससे विद्यालय के छात्रों को बैंक सेवाओं का उपयोग करने का मौका मिला है और वे वित्तीय योजनाओं और प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य बैंक प्रबंधक दीपक मूलचंदानी तथा प्रबंधक आनंद कुमार का विद्यालय प्रधानाचार्य विमल कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया। कम्प्यूटर प्रिंटर भेंट करने पर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गंज के समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से साधुवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment