Wednesday, April 26, 2023

अजमेर : स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का हुआ समापन

एनजीओ को वितरित किए गए सर्टीफिकेट


 

स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के द्वारा आयोजित दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का समापन समारोह जवाहर रंगमंच में आयोजित हुआ। स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने  संवाद कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी एनजीओ को सर्टीफिकेट वितरित किए गए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में समस्त एनजीओ को दिशा निर्देश प्रदान किए।
     मुमताज मसीह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समस्त वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है। इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्रशासन व एनजीओ को मिलकर करना चाहिए ताकि गांव-ढाणी के हर गरीब को योजना का पूरा फायदा मिल सके। मसीह ने बताया कि ऎसे संवाद का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसमें प्रशासन व एनजीओ दोनो आपस में मिलकर फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि जो स्वैच्छिक क्षेत्र में काम करे हैं उन्हें सरकार की  तरफ से हर प्रकार सुविधा मिले। उनको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए। किसी भी प्रकार की यदि सिस्टम में कमियां है तो इन कमियों को दूर करने के सुझाव उन तक पहुंचाए। सभी एनजीओ निःस्वार्थ रूप से काम कर रहें हैं। मसीह ने कहा कि  जैविक खेती के उत्पादों की मार्केटिंग तथा बीज किट समय पर उपलब्ध कराने के  सुझावों को अमल में लाया जाएगा तथा गोचर भूमि के अतिक्रमण को हटाया जाएगा। दो दिवसीय संवाद में प्राप्त हुए सुझावों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाया जाएगा।
     उन्होंने कहा कि सभी विभागों से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा सभी एनजीओ लोगों की समस्याओं को गहराई में जाकर समझे तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से समस्याओं का समाधान करें। अच्छा काम करने वाले एनजीओ तथा कर्मचारी को मुख्यमंत्री से सम्मानित करवाया जाएगा। आगामी दिनों में एनजीओ को प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।
     अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि सभी एनजीओ समाज सेवा का काम कर रहें हैं। उनको समर्पण भाव से काम करना चाहिए। प्रत्येक काम की शुरूआत में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है इन कठिनाईयों से डरना नहीं चाहिए बल्कि हिम्मत से सामना करना चाहिए। चौधरी ने कहा कि आज अजमेर डेयरी नस्ल सुधार में देश में टॉप पर हैं। यहां पर दूध से निर्मित 56 प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं।
     इस अवसर पर विजय जैन, हेमंत भाटी एवं केन्द्र से आए हुए प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।




No comments:

Post a Comment