Friday, April 28, 2023

अजमेर : एमएसएमई सुविधा शिविर आयोजित

 


अजमेर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन को किया गया । इसका मुख्य उद्देश्य उद्यमी को अपना उद्यम स्थापित करने, विस्तार करने एवं उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण में सहायता प्रदान करने एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित नवीन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाना है।

     उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक सी.बी.नवल ने डा.भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कराते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया । जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द के महाप्रबन्धक डी.के.शर्मा  द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आर्टीजन एवं बुनकर परिचय पत्र एवं उद्यम रजिस्ट्रेशन के साथ साथ उद्यमियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मार्केटिग के संदर्भ में जानकारी एवंं हस्तशिल्पियोंं को बाजार सहायता योजना के तहत जानकारी प्रदान कराते हुए आवेदन पत्र तैयार करवाए गए । साथ ही उद्यमियों को अपने उत्पादको ऑनलाईन बिक्री के लिए जेम पोर्टल पर पंजीयन कराने के बारे में जेम पोर्टल से संबंधित प्रतिनिधियों ने उपस्थित उद्यमियों को जानकारी प्रदान की तथा उनके आवेदन ऑनलाईन तैयार करवाए गए ।

सुविधा शिविर में सुगनचन्द गहलोत अध्यक्ष अजमेर जिला लघु उद्योग संघ, सुधीर जैन अध्यक्ष किशनगढ मार्बल एसोसिएशन, कमलेश वर्मा अध्यक्ष दी अजमेर इण्डस्ट्रीयल एस्टेट एसोसियेशन, राजेश बंसल अध्यक्ष लघु उद्योग भारती पालरा, वी.पी. सिंह उद्योग प्रतिनिधि , छीतरमल टेपण समाजसेवी एवं राजेश शर्मा संभागीय अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग उपस्थित रहे। इसमें 60 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment