Wednesday, March 29, 2023

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े 5 लाख से अधिक नये परिवार - खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 5 लाख 4 हजार 220 नये परिवारों को जोड़ा गया है। 

 

खाचरियावास ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंनेअधिकारियों को शेष रहे 8 लाख 77 हजार 78 आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करनेके निर्देश दिये। 

 खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने वाले 19 लाख 57 हजार 991 आवेदनों में से 39 हजार 957 आवेदन निर्धारित मापदण्ड पूरे नहीं करने के कारण निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा 58 लाख 36 हजार आवेदन को विभिन्न कमियों एवं त्रूटियों के कारण वापस किया गया है। 

बैठक में खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त कालूराम, उपायुक्त रामस्वरूप, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की महाप्रबंधक अलका मीणा, जिला रसद अधिकारी डॉ. अनुराधा गोगिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

 

 

No comments:

Post a Comment