Wednesday, March 29, 2023

आरपीएससी में स्कूल शिक्षा विभाग की डीपीसी बैठक हुई आयोजित

 


राजस्थान लोक सेवा आयोग में बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग के 2251 पदों की डीपीसी बैठक का आयोजन आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में प्राचार्य के 1941 पद, प्राध्यापक (शारीरिक शिक्षा) के 64 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष (प्रथम श्रेणी)  के  27 पद- वर्ष 2022-23 तथा कोच (विभिन्न खेल) के 14 पद- वर्ष 2019-20, 2022-23 के पदौन्नति प्रकरणों पर विचार किया गया।  

स्कूल शिक्षा (उदयपुर संभाग) में वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष वर्ष 2021-22 के 65 पद एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वर्ष 2021-22 के 140 पदों के पदौन्नति प्रकरणों पर भी बैठक में विचार किया गया।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा गौरव अग्रवाल, उप शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग सतीश कुमार गर्ग, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं स्टाम्प विभाग अनीता चौधरी एवं संबंधित संभाग के संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) बैठक में सम्मिलित हुए।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

 

No comments:

Post a Comment