आज मै आपको एक ऐसे शख्स की जीवन दास्तान के बारे में बताऊंगा जिसका संगीत से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं था परन्तु उसने अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगन से संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आज की कहानी है “मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी” की।
जीवन परिचय
मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी का जन्म राजस्थान राज्य के अजमेर शहर में 26 मई सन 1996 को हुआ। इनायत को उनके घर पर प्यार से “राजा” कहा जाता है। इनायत अजमेरी के पिता शिक्षा जगत में व उनकी माताजी चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत है।
माँ की कोख में ही मिला संगीत
इनायत अजमेरी
अपने जन्म के साथ ही संगीत का वरदान लेकर आए या फिर यह कह लीजिये की प्रभु
परमेश्वर ने इनायत को संगीत का वरदान उनकी माँ के कोख में ही इनायत फ़रमाया
है।
![]() |
इनायत अजमेरी के नानाजी थॉमस नूर अजमेरी |
गुरु (Mentor)
इनायत अजमेरी संगीत की दुनिया में अपना गुरु अपने नानाजी को मानते है जिनका नाम है “थॉमस नूर अजमेरी”
इनायत
के नाना थॉमस नूर अजमेरी मूल रूप से अजमेर के ही रहने वाले है व इंडियन
रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी है। जब मोर्विन महज़ 5-6 साल के थे वह तब से ही
अपने नानाजी (थॉमस नूर अजमेरी) से संगीत की शिक्षा ले रहे थे। इसी के साथ
साथ इनायत बताते है की उन्होंने ने मशहूर कवाल फरीद साबरी जिन्होंने मशहूर
गीत “एक मुलाकात ज़रूरी है सनम, देर न हो जाये, हो गया है मुझको तो प्यार”
आदि गाए है, से भी संगीत सीखा है।
शिक्षा
इनायत
(मोर्विन) ने अपनी सम्पूर्ण शिक्षा अजमेर से ही ली है। स्कूली शिक्षा की
बात करे तो उन्होंने अजमेर के नामी सैंट पॉल स्कुल से शिक्षा प्राप्त की
है। इनायत ने संगीत में स्नातक की शिक्षा ली है और अभी वर्तमान में इनायत
संगीत में विशारद की शिक्षा भी ले रहे है।
कार्य अनुभव
इनायत
ने संगीत के शिक्षक (Music Teacher) के रूप में अजमेर के विभिन्न स्कुलो
में कार्य भी किया है। इनायत सभी ताल (Rhythm) वाले वाद्य यंत्र
(Instrument) व पियानो (Piano) बजाते है।
You Tube Channel
इनायत सन 2018 से अपना एक you tube चैनल भी चला रहे है जिसका नाम है Morvin Inayat Official
इनायत के you tube channel पर आज दिनांक तक 22000 सबस्क्राईबर्स है व 48 लाख से ज्यादा का उनके चैनल का वॉच टाइम है।
यदि बात करे इनायत द्वारा गाई गई अब तक की सबसे ज्यादा hit qawali तो वो है तू करम का समंदर (2.9 M) व मसीहा नाम है तेरा (1.1 M)
आज वर्तमान में इनायत you tube के माध्यम से एक सम्मानजनक पैसा कमाते है।
स्टेज शो
इनायत
ने देश के विभन्न हिस्सों में जाकर स्टेज शो भी करे है जिसमे सैकणों की
तादात में उनके फैन्स उनको सुनने आते है। मुख्य रूप से इनायत ने इंदौर,
उज्जैन, मुम्बई, बांसवाडा, जोधपुर, जयपुर आदि में स्टेज शो किए है।
अभी
हाल ही में इनायत के जन्मदिवस के अवसर पर सारेगामापा के मशहूर Rhythmist
गिरीश विश्वा ने जन्मदिन की बधाई का एक विडियो बनाकर उन्हें भेजा जिसमे
विश्वा ने इनायत को जन्मदिन की बधाई दी थी।
सामाजिक दायित्व
यदि
बात करे सामाजिक दायित्व की तो इनायत कई वर्षो तक सीएनआई चर्च अजमेर के
यूथ विंग के सेक्रेटरी रहे है व अभी वर्तमान में इनायत डाईसीस ऑफ़ राजस्थान
के यूथ विंग के सेक्रेटरी है।
New Release
आने वाले दिनों में इनायत एक नई कवाली रिलीज़ करने जा रहे है जिसका टाइटल है “Rabba” जिसे वह अपने you tube channel पर रिलीज़ करेंगे।
![]() |
Colors TV पर इनायत का शो |
विदेश जाने का मौका
इनायत ने बताया की उनको संगीत की दुनिया में विदेश जाने का मौक़ा मिला परन्तु पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते व कोविड वायरस संक्रमण की वजह से वह विदेश नहीं जा पाए।
ज़िन्दगी का सपना
आखिर में इनायत अजमेरी ने बताया की उनकी ज़िन्दगी का बस एक ही सपना है की अपने आप को संगीत की दुनिया में स्थापित करना तथा अपने अपने माँ बाप का नाम रौशन करते हुए अपने "खुदा" को महिमा देना।
संपर्क (Contact)
आप मोर्विन नोबल उर्फ़ इनायत अजमेरी से उनके मोबाइल नंबर +91-7976025937 या इमेल morvinnoble1996@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।
Morvin Noble Urf Inayat Ajmeri Social Media Platform Links
इस स्टोरी को टीम AYN ने संपादित नहीं किया है, यह स्टोरी Avnish Wilson से ली गई है।

No comments:
Post a Comment